शिक्षक दिवस पर गुवाहाटी प्राइड लायंस क्लब की प्रेरणादायक सेवा पहल

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने चांदमारी स्थित ब्रह्मपुत्र निकेतन विद्यालय में एक विशेष सेवा परियोजना का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन से हुई।
विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत और नृत्य पेश किए। इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया और विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रेरक विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब की ओर से विद्यालय को वाटर प्यूरिफायर, छतरियाँ, पेन-सेट और कुकीज़ पैक भेंट किए गए, साथ ही विद्यार्थियों में चॉकलेट वितरित की गईं।
क्लब के सक्रिय सदस्यों पंकज लुनिया, सुमिताभ लुनिया, अनुप कुमार जाजोदिया, अच्युत शर्मा, मनीष जैन और नेहा जैन ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। सभी छात्रों की ऊर्जा, उत्साह और सहभागिता से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने घोषणा की कि 7 सितम्बर से 21 सितम्बर तक श्राद्ध पक्ष के अवसर पर 15 दिवसीय सेवा परियोजनाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत गुवाहाटी के विभिन्न 15 स्थलों पर राशन, आवश्यक सामग्री का वितरण और अन्य सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
क्लब ने यह संकल्प भी लिया कि भविष्य में शिक्षा और समाज सेवा से जुड़ी और भी प्रेरणादायक परियोजनाएँ जारी रखी जाएंगी, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके ।