लायंस उमंग ने शिक्षकों का अभिनंदन कर जताया आभार

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी,5 सितम्बर ।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों की निस्वार्थ सेवाओं को सलाम करते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने शिक्षक दिवस का विशेष आयोजन किया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम छत्रीबाड़ी स्थित वाईडब्ल्यूसीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास और कृतज्ञता के साथ मनाया गया।
क्लब की ओर से सभी 22 शिक्षकों को फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके मार्गदर्शन व समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पौधों के गमले उपहार में दिए गए। यह प्रतीकात्मक भेंट बच्चों के भविष्य को हरा-भरा और समृद्ध बनाने के उनके योगदान को दर्शाती है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने दिल को छू लेने वाली प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उनके शिक्षकों के प्रति प्रेम और सम्मान झलक रहा था। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेणु अग्रवाल, रितु बंका, सरोज जालान सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।