मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा को नेत्रदान जागरूकता कार्यों के लिए मिला सम्मान
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 6 सितंबर।
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा को श्री शंकरदेव नेत्रालय द्वारा आयोजित 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान दिवस पर सम्मानित किए जाने का गौरव प्राप्त हुआ। यह सम्मान शाखा के निरंतर सामाजिक सेवा, जनजागरण और नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने के कार्यों की सराहना में प्रदान किया गया।
शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “अंधकार से बड़ा कोई दुख नहीं और प्रकाश से बड़ी कोई संपत्ति नहीं। नेत्रदान ऐसा महान कार्य है, जिससे हम अपने जाने के बाद भी किसी की जिंदगी में उजियारा कर सकते हैं। हमारी आंखें केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि किसी अंधकार में डूबे व्यक्ति के लिए भी रोशनी बन सकती हैं।” उन्होंने सभी से नेत्रदान का संकल्प लेने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
शाखा के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने कहा कि नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य न केवल किसी एक व्यक्ति की जिंदगी बदल सकते हैं, बल्कि पूरे समाज की सोच को भी नया दृष्टिकोण दे सकते हैं। नेत्रदान एवं रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा और सचिव सूरज सिंघानिया ने इस सम्मान को शाखा के सभी सदस्यों की सामूहिक मेहनत और सहयोग का परिणाम बताया।
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा सदैव सेवा और परोपकार की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित रही है और भविष्य में भी समाजहित के कार्यों के लिए तत्पर रहने का विश्वास दिलाया।
यह जानकारी शाखा के प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया द्वारा दी गई।

