लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने शिक्षक दिवस पर किया भव्य सम्मान समारोह

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 5 सितम्बर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने स्थानीय उदालबाकरा स्थित अपने अंगीकृत विद्यालय विवेकानंद कल्याण केंद्र जातीय शिक्षा निकेतन के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
समारोह की शुरुआत क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद क्लब के सम्मानित सदस्य लायन सुरेश गग्गड के संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षकों को फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें छतरियां और वाटर फिल्टर भेंट किए गए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, नृत्य और संगीत से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। विशेष पहल के रूप में बच्चों द्वारा लाया गया केक शिक्षकों से कटवाया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा एवं लायन नीरू काबरा के सुपुत्र सिद्धांत काबरा ने अक्षयपात्र के सहयोग से सभी शिक्षकों और छात्रों के लिए भोजन कार्यक्रम प्रायोजित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, क्लब अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य लायन सज्जन अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को चॉकलेट, स्नैक्स और शीतल पेय वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन संयोजिका लायन मीनाक्षी माथुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों और क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।