मारवाड़ी सम्मेलन राष्ट्रीय अधिवेशन में पूर्वोत्तर प्रांत और गुवाहाटी शाखा को मिला सर्वोच्च सम्मान

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 6 सितंबर।
नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पूर्वोत्तर प्रांत का डंका बजा। समाज सेवा और संगठनात्मक कार्यों में देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर पर “सर्वश्रेष्ठ प्रांत” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देशभर की 400 शाखाओं में से मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा को भी “सर्वश्रेष्ठ शाखा” के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। सदस्यता विस्तार श्रेणी में भी पूर्वोत्तर प्रांत को “सर्वश्रेष्ठ प्रांत” चुना गया। ये सभी पुरस्कार प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री रमेश कुमार चांडक और अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया और महामंत्री कैलाशपति तोदी के हाथों ग्रहण किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया भी उपस्थित रहे।
प्रांतीय जनसंपर्क संयोजक विवेक सांगानेरिया ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, पूर्व प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार लोहिया और पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) रमेश कुमार चांडक को सत्र 2023-25 के दौरान उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया गया।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि यह सम्मान पूरे प्रांत की सभी शाखाओं और उनके समर्पित सदस्यों को समर्पित है, जिन्होंने हर क्षेत्र में प्रांत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
गुवाहाटी शाखा को “सर्वश्रेष्ठ शाखा” चुने जाने पर शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने खुशी व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि को सभी सदस्यों के अथक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान शाखा के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रांतीय अधिवेशन में भी गुवाहाटी शाखा को “सर्वश्रेष्ठ शाखा” सहित आधा दर्जन से अधिक पुरस्कारों से नवाजा गया था।