लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने शिक्षक दिवस पर किया भव्य सम्मान समारोह

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन खूंटीखटिया स्थित नगांव ग्रेटर लायंस सर्विस सेंटर के सभागार में धूमधाम से किया। इस अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य जीबेश्वर देवगोस्वामी को सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष सुनील गोयनका की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमामय समारोह की शुरुआत सायरा बेगम के इनवोकेशन पाठ और दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी, जोन चेयरपर्सन निशा अग्रवाल, क्लब सचिव रमेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद छाजेड़ और मंजू कोठारी उपस्थित थे।

समारोह में जीबेश्वर देवगोस्वामी को फुलाम गमोछा, सेलेंग, जापी और पुस्तकों का सेट भेंट कर सम्मानित किया गया। जीवन परिचय का वाचन गीता सैकिया भराली ने किया जबकि रेनू बरूवा ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा। अपने संबोधन में देवगोस्वामी ने कहा, “बच्चे का पहला गुरु उसकी मां होती है, फिर पिता, और जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा शिक्षक ही देते हैं।” उन्होंने अपने शिक्षक जीवन की कुछ प्रेरक घटनाएं भी साझा कीं।

कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया तथा समापन पर डॉ. कंचन बाला बोरा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नगांव की सभी लायंस संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगांव ग्रेटर लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन लायन रामवतार अग्रवाल, लायन आकाश खदरिया, नीरजा खाटूवाला, रेनू बरूवा, बिजय कुमार मंगलुनिया और सुनीता खेतान सहित कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *