भूपेन हजारिका जन्मशताब्दी वर्ष पर होजाई में भव्य श्रद्धांजलि समारोह

थर्ड आई न्यूज

होजाई से रमेश मुंदड़ा

भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जन्म जयंती के शुभारंभ वर्ष पर होजाई साहित्य सभा, असम आवृत्ति और सांस्कृतिक परिषद (होजाई जिला समिति), होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन, असम सांस्कृतिक महासभा (होजाई जिला समिति) और अंकुर संघ, होजाई के संयुक्त सौजन्य से एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन विष्णुपल्ली स्थित सुधाकांत डॉ. भूपेन हजारिका सांस्कृतिक मंच, अंकुर संघ प्रांगण में हुआ।

समारोह का शुभारंभ विधायक रामकृष्ण घोष की उपस्थिति में पांचों संस्थाओं के ध्वज फहराने से हुआ। इसके बाद डॉ. भूपेन हजारिका की आवक्ष प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय महिलाओं के दल ने भूपेन हजारिका के गीत प्रस्तुत किए। विधायक रामकृष्ण घोष ने भूपेन दा को आदर्श बताते हुए कहा कि आज के समय में उनके भाईचारे और समरसता के संदेश को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

खुली सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने डॉ. हजारिका के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि असम की एकता और संस्कृति को जीवित रखने के लिए विष्णु प्रसाद राभा, लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ, ज्योति प्रसाद अग्रवाला और भूपेन हजारिका जैसे मनीषियों की शिक्षाओं पर चलना आवश्यक है।

इस अवसर पर कंठ शिल्पी आफताब अहमद और माकुम सिंह को उनके योगदान के लिए सेलेगं, जापी, मानपत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंकज शर्मा, कल्पना देवी गोस्वामी, अनूप कुमार बारठाकुर, पद्माकांत बोरा, लकी प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. समसुल हक, सर्वेश्वर पाठक, विनोद बिहारी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

असम आवृत्ति और सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में सैकड़ों आवृत्तिकारों ने काव्य सिंधु डॉ. अमर ज्योति चौधरी की कविता का सामूहिक पाठ कर डॉ. हजारिका को नमन किया। संध्या समय सुधाकांत मंच के समक्ष 100 दीप प्रज्वलित कर जन्मशताब्दी वर्ष का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *