मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने भूपेन हजारिका जन्मशताब्दी पर आयोजित किया भव्य साइक्लोथॉन
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने एक भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और डॉ. भूपेन हजारिका के सांस्कृतिक योगदान को स्मरण करना रहा।
साइक्लोथॉन की शुरुआत और समापन डॉ. भूपेन हजारिका समाधि क्षेत्र, जालुकबाड़ी (एनएच-37, गुवाहाटी) से हुआ। निर्धारित रूट विश्वविद्यालय, असम इंजीनियरिंग कॉलेज और एनएच-37 सर्विस लेन होते हुए वापस समाधि स्थल तक रहा।
इस आयोजन में करीब 227 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुवाहाटी पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया और इस पहल को समाजहित में सराहनीय कदम बताया। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष मोहित मालू भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
गुवाहाटी शाखा की आठ शाखाओं – गुवाहाटी, गुवाहाटी प्रोफेशनल, कामाख्या,बेलतोला, समृद्धि, उदय, अमृत उदय और शिरोज शाखा – के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ महिला, सर्वश्रेष्ठ पुरुष, सर्वश्रेष्ठ परिवार, सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, सबसे कम उम्र के प्रतिभागी (महिला एवं पुरुष) जैसे विशेष पुरस्कार वितरित किए गए। इस आयोजन की खास बात यह रही कि सबसे कम उम्र का प्रतिभागी मात्र 5 वर्ष का था, जबकि सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी की आयु 57 वर्ष रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समृद्धि शाखा की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। गुवाहाटी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी लखन वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि यह साइक्लोथॉन केवल एक खेलकूद गतिविधि नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक गर्व को बढ़ावा देने की प्रेरणादायी पहल है।

