नव्या लेडीज क्लब द्वारा छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 7 सितंबर। नव्या लेडीज क्लब ने फैंसी बाजार स्थित एल.ओ.जी. स्कूल में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया। यह अभियान प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ कंचन मुरारका के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शिविर के उद्घाटन समारोह में एल.ओ.जी. स्कूल के अध्यक्ष सुभाष कायल, उपाध्यक्ष पंकज जालान, वार्ड नं. 16 के पार्षद प्रमोद स्वामी और प्रधानाचार्य बी.एन. झा उपस्थित थे। इस परियोजना की संयोजिका निभा सराफ और नीतू गोयनका रहीं, जबकि क्लब अध्यक्ष ज्योति भूत, सचिव रितु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा और क्लब की अन्य सदस्याओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
एक दिवसीय इस शिविर में कुल 53 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर का पहला डोज़ लगाया गया। दूसरा डोज़ छह महीने बाद लगाया जाएगा। डॉ. कंचन मुरारका ने इस अवसर पर छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
टीकाकरण के बाद सभी छात्राओं को भोजन पैक और ओआरएस प्रदान किए गए। क्लब की ओर से इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।