तीन पूर्व भाजपा-एजीपी विधायक आज कांग्रेस में होंगे शामिल

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 7 सितंबर 2025।
2026 के असम विधानसभा चुनावों से पहले, तीन पूर्व विधायक — बिनंदा सैकिया , डॉ. मंसिंग रोंगपी और सत्यब्रत कलिता — आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, सूत्रों के अनुसार यह घटनाक्रम 4:30 बजे होगा।

बिनंदा सैकिया ने भाजपा छोड़ी :
सिपाझार के पूर्व विधायक बिनंदा सैकिया , जो कभी मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के करीबी सहयोगी थे, ने 3 सितंबर को भाजपा से इस्तीफा दिया। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चार साल तक पार्टी में रहने और मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ नियमित बैठकों में शामिल होने के बावजूद उन्हें “कुछ भी नहीं मिला।” उन्होंने भाजपा पर असम की सामाजिक सामंजस्य को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सैकिया ने भाजपा को ब्रिबरी के खिलाफ अपनी मूल स्थिति से समझौता करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने पोर्क और बीफ से जुड़ी घटनाओं के जरिए सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे पार्टी में नहीं रह सकता।”

सत्यब्रत कलिता ने एजीपी छोड़ी :
3 सितंबर को एजीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व महासचिव सत्यब्रत कलिता ने पार्टी से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि एजीपी अब “भा.ज.पा. की शाखा” बन गई है और चेतावनी दी कि यह पार्टी भविष्य में इसके लिए भारी कीमत चुकाएगी। उन्होंने एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा पर 1985 के असम समझौते को बचाने में असफल रहने का आरोप लगाया, खासकर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के तहत केंद्र सरकार द्वारा कट-ऑफ तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 करने के फैसले पर। कलिता ने कहा, “हम एक क्षेत्रीय पार्टी होने का दावा नहीं कर सकते जब असम समझौते की अनदेखी की जाती है।”

डॉ. मंसिंग रोंगपी ने भाजपा से तोड़ा नाता :
पश्चिम कार्बी आंगलोंग के चार बार के विधायक डॉ. मंसिंग रोंगपी ने 6 सितंबर को भाजपा से इस्तीफा दिया। पार्टी कार्यालय में इस्तीफा पत्र जमा करते हुए उन्होंने पार्टी की दिशा पर निराशा व्यक्त की। “पुरानी भाजपा अब नहीं रही। इसे नए सदस्य अपने कब्जे में ले चुके हैं, और जैसे हम जैसे पुराने सदस्य के लिए कोई सम्मान नहीं है,” रोंगपी ने कहा, जो पार्टी के क्षेत्रीय इकाई में वरिष्ठ नेताओं के बीच असंतोष को उजागर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *