लायंस जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी ने लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर का किया दौरा

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
लायंस जिला 322 डी के जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी ने अपने कार्यकाल के आधिकारिक दौरों की शुरुआत करते हुए लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर का दौरा किया। इस दौरान एक भव्य समारोह का आयोजन क्लब के सभागार में हुआ, जिसमें नगांव के सभी लायंस क्लबों के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्लब के सभापति सुनील गोयनका ने सभी का स्वागत किया और जिला गवर्नर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपना पहला आधिकारिक दौरा लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर के लिए ही कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सायरा बेगम द्वारा इनवोकेशन के पाठ और विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना से हुई। इसके बाद, जिला गवर्नर और उपस्थित उच्च पदाधिकारियों का फुलाम गमोछा से स्वागत किया गया और उन्हें एक यादगार स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
अपने संबोधन में जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी ने कहा, “हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इस वर्ष लायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर एक भारतीय और बहुमुखी नेता ए पी सिंह विराजमान हैं। इससे हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं।” उन्होंने इस वर्ष के लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताया और सभी क्लबों से सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर, लायंस क्लब नगांव ग्रेटर के तीन नए सदस्यों – आशीष सोलंकी, ललित जैन और इंदु देवी कोठारी को सदस्यता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। अभिनंदन समारोह के कार्य में नीरजा खाटूवाला और रेनू बरुवा ने सहयोग किया।
क्लब के सचिव रमेश कुमार अग्रवाला ने अब तक के कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कंचन बाला बोरा ने किया। समारोह को सफल बनाने में क्लब के सचिव रमेश कुमार अग्रवाला, कोषाध्यक्ष आनंद छाजेड़, राम अवतार अग्रवाल, आकाश खदरिया, बिजय कुमार मंगलुनिया और गीता सैकिया भराली का विशेष योगदान रहा।
इस समारोह में जॉन चेयरपर्सन निशा अग्रवाला, पूर्व जिला गवर्नर प्रवीण अग्रवाला, बजरंगलाल अग्रवाला और बिजय कुमार मंगलुनिया भी उपस्थित थे।