लायंस जिला 322जी में नए सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन व सीएलएलआई कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित

गुवाहाटी, 8 सितंबर।
लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी की ओर से रेहाबाड़ी स्थित आर्टफेड जागरण सभागार में रविवार को नए सदस्यों के लिए प्रभावशाली ओरिएंटेशन एवं क्लब लायंस लीडरशिप इंस्टीट्यूट (सीएलएलआई) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में नए सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डिस्ट्रिक्ट जीईटी समन्वयक आनंद अय्यर द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए सदस्यों को लायनिज़्म की गौरवशाली परंपरा से परिचित कराना और उन्हें नेतृत्व कौशल से सशक्त बनाना था। दिनभर चले सत्रों में लायंस क्लब इंटरनेशनल के इतिहास, विकास यात्रा, वर्तमान मिशन और वैश्विक सेवा दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रतिभागियों को सदस्यता वृद्धि की रणनीतियाँ, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, पेशेवर नेटवर्किंग के अवसर और लायंस क्लब का हिस्सा होने के लाभों पर भी मार्गदर्शन दिया गया। प्रमुख वक्ताओं में आनंद अय्यर, पीडीजी मंदिरा चंदा, पीडीजी एमपी अग्रवाल, ऋषभ लोढ़ा, अजय पोद्दार, अभिषेक सोनी, अशोक अग्रवाल, बनश्री बोरा, ऋषभ बजाज और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज पोद्दार शामिल थे। सभी वक्ताओं ने नेतृत्व और सेवा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को आभार स्वरूप भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज पोद्दार ने कहा कि ऐसे ओरिएंटेशन और सीएलएलआई कार्यक्रम नए सदस्यों को लायनिज़्म से गहराई से जोड़ने और संगठन को मजबूत बनाने में सहायक हैं। उन्होंने जीईटी टीम के प्रयासों की सराहना की।
जिला जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने कहा कि यह पहल आने वाले समय में लायंस नेतृत्व की नई पीढ़ी को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।