“चौंकाने वाले तथ्य उजागर”: असम के मुख्यमंत्री ने SIT रिपोर्ट पर दी बड़ी जानकारी

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 10 सितंबर। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को खुलासा किया कि विशेष जांच दल (SIT) ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके सहयोगियों की भारत-विरोधी गतिविधियों की जांच के दौरान “चौंकाने वाले तथ्य” उजागर किए हैं।

मुख्यमंत्री को लोक सेवा भवन, गुवाहाटी में SIT ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। SIT का गठन कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तान संबंधों की जांच के लिए किया गया था।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा,

“गहन जांच के दौरान SIT ने ऐसे तथ्य उजागर किए हैं जो देश की संप्रभुता को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं।”

उन्होंने दावा किया कि SIT ने एक ब्रिटिश नागरिक की संलिप्तता भी स्थापित की है, जो एक भारतीय सांसद के जीवनसाथी हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया कि पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्रालय ने असम के एक सांसद की पाकिस्तान यात्रा में सुविधा प्रदान की थी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन करेगी और इसे राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

“मंत्रिमंडल में इस पर चर्चा के बाद जांच में सामने आए तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा।”

रिपोर्ट सौंपने के समय SIT के सदस्य मुन्ना प्रसाद गुप्ता (IPS, SDGP, CID), प्रणबज्योति गोस्वामी (IPS, AIGP प्रशासन), रोज़ी कलिता (APS, SP, CM सुरक्षा सतर्कता) और मोइत्रयी डेका (APS, ADCP वेस्ट, गुवाहाटी) मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *