नगांव में 17,000 विद्यार्थियों ने एक साथ गाया “मानुहे मनुहर बाबे”, बना इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव जिले के लिए वह दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया। जिले के नुरुल आमीन स्टेडियम (नगांव जिला क्रीड़ा संस्था का खेल मैदान) में लगभग 17,000 शिक्षार्थियों ने एक साथ तालियाँ बजाते हुए भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के कालजयी गीत “मानुहे मनुहर बाबे” का गायन कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया।
यह भव्य आयोजन डॉ. भूपेन हजारिका के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगांव जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 63 शैक्षणिक संस्थानों (विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालय) के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण किंकर खाटनियार और प्रज्ञा परमिता ने किया।
जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने स्वागत भाषण में इस आयोजन को असम की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। नगांव-बटद्रोवा के विधायक रूपक शर्मा और रोहा के विधायक शशिकांत दास ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसे ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कोलकाता कार्यालय से सुनीता केडियार के नेतृत्व में आए दल ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया और रिकॉर्ड की पुष्टि कर जिला आयुक्त को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर नगांव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हितेश डेका, पुलिस अधीक्षक स्वप्न नील डेका, कलियाबोर के उप आयुक्त राज बरूआ, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुल कुमार नाथ, नगर उन्नयन प्राधिकरण के अध्यक्ष ध्रुव ज्योति शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, चक्र अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने इस रिकॉर्ड बनाने में सहयोग देने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नगांववासियों का आभार व्यक्त किया।
