एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल में कान जांच शिविर आयोजित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 11 सितंबर।
लालचंद ओंकारमल गोयंका (एल.ओ.जी.) हिंदी हाई स्कूल में वाणी डेफ चिल्ड्रंस फाउंडेशन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए कान जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों के कानों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें कान की देखभाल और सफाई से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
विद्यालय के हेडमास्टर विद्यानाथ झा ने बताया कि वाणी फाउंडेशन के डॉक्टरों और कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर में बच्चों की जांच कर उन्हें स्वस्थ श्रवण के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभापति सुभाष चंद्र कयाल और उपसभापति पंकज जालान ने वाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और इसे बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी पहल बताया।
इस शिविर से विद्यालय के छात्रों को श्रवण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली और उन्हें नियमित जांच के महत्व की जानकारी भी प्राप्त हुई।