USA: किर्क की हत्या के बाद राजनीतिक हिंसा बढ़ने का खतरा; वायरल हो रहे वामपंथी पोस्टर, गृहयुद्ध की कगार पर देश

थर्ड आई न्यूज

न्यूयॉर्क I अमेरिका में चार्ली किर्क की हत्या से पहले ही आसन्न राजनीतिक संकट के संकेत मिलने लगे थे लकिन किर्क की हत्या इस आशंका को जन्म देती है कि देश और भी अधिक राजनीतिक हत्याओं के खतरनाक दौर में प्रवेश कर चुका है। बढ़ते ध्रुवीकरण और सार्वजनिक संवाद के रूखेपन ने साझा समझ के लिए बहुत कम जगह छोड़ी है। इसके कारण वामपंथी व दक्षिणपंथी हस्तियों को निशाना बनाकर हिंसा की घटनाएं पहले ही बढ़ने लगी थीं, सोशल मीडिया पर वामपंथी पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि किर्क को वही मिला जिसके वे हकदार थे। दक्षिणपंथी दलों के समर्थक शोक जताने से आगे निकलते हुए हिसाब-किताब की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा कि देश गृहयुद्ध की कगार पर है। शिकागो विवि के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रॉबर्ट पेप ने कहा, हम पिछले 4 वर्षों से अध्ययन कर रहे हैं और तब से हम किसी भी बिंदु की तुलना में अधिक कट्टरपंथी राजनीति-हिंसा के लिए समर्थन देख रहे हैं I

ट्रंप को हटाने के पक्ष में 39% डेमोक्रेट :
प्रोफेसर पेप राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों द्वारा 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हमला करने के बाद से राजनीतिक हिंसा के प्रति दृष्टिकोण को मापने के लिए नियमित रूप से सर्वेक्षण कर रहे हैं। मई में उनके हालिया सर्वे में पाया गया कि 39 प्रतिशत डेमोक्रेट ट्रंप को पद से बलपूर्वक हटाने को न्यायोचित मानते हैं। किर्क पर गोलीबारी 1970 के दशक के बाद से अमेरिकी राजनीतिक हिंसा के सबसे लंबे दौर का प्रतीक है। 6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हमले के बाद से अमेरिका में राजनीतिक रूप से प्रेरित 300 से अधिक हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। ट्रंप खुद दो बार जान से मारने की कोशिशों से बचे हैं।

इस बीच अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने किर्क के हत्यारोपियों की सूचना देने या गिरफ्तारी में मदद करने वालों को एक लाख डॉलर (83 लाख रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है।

ट्रंप के पक्ष में माहौल बनाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका :
किर्क ने युवा मतदाताओं को संगठित करने और ट्रंप के पक्ष में एजेंडे को आकार देने में केंद्रीय भूमिका निभाई। परंपरावादी किर्क ने अपने रेडियो शो, पुस्तकों, राजनीतिक आयोजन व भाषणों के माध्यम से राष्ट्रपति ट्रंप के इर्द-गिर्द एकजुट हुए घोर दक्षिणपंथी आंदोलन को आकार दिया। इस प्रकार वह ट्रंप के करीबी बन गए। 2024 के अंत तक उन्हें एक तरह से किंगमेकर माना जाने लगा था। वह ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को ट्रंप के रनिंग मेट के रूप में चुनने के शुरुआती समर्थक थे। उनके कई सबसे बड़े दानदाताओं को ट्रंप प्रशासन में पद मिले। हालांकि, किर्क ने कभी भी सरकारी पद की अपेक्षा नहीं की। पिछले साल उन्होंने साफ किया था कि उनकी आकांक्षा बड़ी है।

प्रशासन में रही जबरदस्त पैठ :
किर्क हमेशा कहते थे कि वह रिपब्लिकन पार्टी को नया आकार देना चाहते हैं और इससे भी इतर वह पूरी अमेरिकी राजनीति को नया आकार देना चाहते हैं। हालांकि, प्रशासन में उनकी पैठ रही। दावा किया जाता है ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान वह लगभग 100 बार व्हाइट हाउस गए थे और तब भी उनका खूब दखल रहा। उधर हमले के बाद अधिकारियों ने हमलावर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उसने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे और कुछ दूरी पर परिसर में ही स्थित एक छत से गोली चलाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *