गौहाटी उच्च न्यायालय शाखा साहित्य सभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 12 सितंबर।
गौहाटी उच्च न्यायालय शाखा साहित्य सभा का स्थापना दिवस आज असम साहित्य सभा के नेहा अग्रवाला सभागार में उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के सदस्यों द्वारा “चिर सनेही मोर भाषा जननी” गीत के सामूहिक गायन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता और शाखा के अध्यक्ष कृष्णकांत महंत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में गौहाटी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बिप्लव कुमार शर्मा, असम साहित्य सभा के गुवाहाटी कार्यालय के सचिव और केंद्रीय समिति के सदस्य डॉ. संजीव कुमार शर्मा, गौहाटी उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष शांतनु बोरठाकुर और कामरूप महानगर जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रफुल्ल बर्मन उपस्थित रहे।
सभा के उद्देश्य पर शाखा के सचिव संदीप चमड़िया ने विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर गौहाटी उच्च न्यायालय शाखा साहित्य सभा को मान्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया और स्थायी सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाणपत्र दिए गए।
कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा रचित 40 से अधिक पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया और लेखिका प्राणप्रतिमा बरा की पुस्तक “आबेली परर नीड़” का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और नई स्थापित शाखा की उन्नति की कामना की।
अंत में उपाध्यक्ष दाराक उल्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद असम के राजकीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।