Top News: आज PM का बंगाल-बिहार दौरा; राहुल गांधी पंजाब बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे; एशिया कप में भारत से पिटा PAK

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में सशस्त्र बल कमांडरों के तीन दिवसीय संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री एक माह के भीतर ही दूसरी बार बिहार दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही बाढ़ से खराब हुई धान की फसल के नुकसान का भी जायजा लेंगे। इसके अलावा, एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और बहिष्कार किया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।
PM Modi In Kolkata-Bihar: पीएम मोदी का आज बंगाल-बिहार दौरा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में सशस्त्र बल कमांडरों के तीन दिवसीय संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सुधारों, परिवर्तन और अभियानगत तैयारियों पर केंद्रित इस वर्ष के सम्मेलन का विषय सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाना और उच्च स्तर की बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तत्परता बनाए रखना है।
राहुल गांधी आज आएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात :
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही बाढ़ से खराब हुई धान की फसल के नुकसान का भी जायजा लेंगे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह श्री गुरु रामदास इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से सीधा अजनाला, रमदास के गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे।
Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर भी अलग-थलग, भारत ने ऐसे किया बहिष्कार :
एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और बहिष्कार किया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।
मणिपुर में अचानक आई बाढ़ से बड़ी तबाही हुई है। जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मार्ग पर पत्थर गिरने की खबर है। कटड़ा में 12 साल बाद 40 फीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सिक्किम में भी खराब मौसम का कहर बरपा है। मलबे में दबे ग्राम प्रधान की मौत हो गई, जबकि कई जगह रास्ते भी बंद हैं। हिमाचल में 647 सड़कें अब भी बंद हैं। यूपी में भी बारिश का पूर्वानुमान है।
China: चीन ने रूसी तेल आयात पर अमेरिकी प्रस्ताव को किया खारिज :
बीजिंग ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें जी7 देशों से रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की मांग की गई थी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने साफ कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है और प्रतिबंध मुद्दों को और जटिल बना देते हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने जी7 मंत्रियों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आह्वान को दोहराते हुए रूस पर दबाव बनाने की अपील की थी।
PLI: सरकार ने एसी और एलईडी लाइटों के लिए पीएलआई योजना की अवधि बढ़ाई :
सरकार ने एसी और एलईडी लाइटों के लिए पीएलआई योजना के लिए आवेदन विंडो 30 दिनों के लिए फिर से खोल दी है। यह विंडो अब 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘सफेद चीजों के लिए पीएलआई (उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन) योजना के तहत आवेदन विंडो फिर से खोली जा रही है। उद्योगों के अधिक निवेश करने की इच्छा के आधार पर यह फैसला किया गया है। यह योजना वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2028-29 तक सात वर्षों की अवधि में क्रियान्वित की जाएगी और इसका कुल खर्च 6,238 करोड़ रुपये है। एलईडी और एसी के क्षेत्र में पीएलआई योजना का यह चौथा चरण है।
सियासत: चंपई सोरेन का आरोप- CM हेमंत आदिवासियों के प्रति असंवेदनशील
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी समुदाय के प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सरकार में अनुसूचित क्षेत्र का पंचायत विस्तार (पेसा) कानून लागू करने की ‘इच्छाशक्ति’ का अभाव है।
UP Weather Forecast: उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर :
इधर कई दिनों से उमस से परेशान लोगों को मौसम से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई मानसून वापसी के बीच आगामी सप्ताह पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा की संभावना है। सोमवार शाम तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
China-US: ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात के लिए बिसात हो रही तैयार :
मैड्रिड में रविवार से अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच नई दौर की आर्थिक और व्यापारिक वार्ता शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक संपर्कों के बीच यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर कर रहे हैं, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग कर रहे हैं।