Header Advertisement     

IND vs PAK: क्रिकेट पिच पर किरकिरी से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत के हाथ न मिलाने को लेकर ACC के सामने रोया रोना

थर्ड आई न्यूज

दुबई I एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का रोना धोना चालू हो गया है। भारत से मैदान पर एक बार फिर किरकिरी करवाने के बाद पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ न मिलाकर खेल भावना के खिलाफ काम किया। दरअसल, भारत ने न तो टॉस के दौरान और न ही मैच जीतने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। भारतीय खिलाड़ियों ने न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत की और मैच जीतने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में लौट गए। इसे सांकेतिक बहिष्कार कहा जा रहा है।

PCB ने अपने बयान में कहा, ‘टीम मैनेजर नवीन चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे खेल की भावना के खिलाफ और असंयमी करार दिया गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।’

भारत का साफ संदेश- खेल से पहले देश :
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि यह फैसला टीम का सामूहिक निर्णय था और इसका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन दिखाना था। उन्होंने कहा, ‘हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने पाकिस्तान को सही जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। यह जीत हम अपने वीर जवानों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित करते हैं।’

ड्रेसिंग रूम में भी दिखा टीम इंडिया का स्टैंड :
मैच के बाद जब पाकिस्तान खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े थे, तो टीम इंडिया का स्टाफ अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर दिया। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह कदम भारतीय टीम की साफ पॉलिसी और स्टैंड का प्रतीक माना जा रहा है।

गंभीर का मास्टरप्लान, ‘पहलगाम मत भूलो’ :
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा आइडिया हेड कोच गौतम गंभीर का था। गंभीर ने मैच से पहले खिलाड़ियों से कहा था, ‘सोशल मीडिया छोड़ो, बाहर का शोर मत सुनो। तुम्हारा काम सिर्फ भारत के लिए खेलना है। पहलगाम मत भूलो। हाथ मत मिलाना, बात मत करना, बस मैदान में खेलो और भारत के लिए जीतकर आओ।’

मैदान पर भी करारी शिकस्त :
भारत ने पाकिस्तान को खेल के हर विभाग में पछाड़ा। पहले गेंदबाजों ने पाक को सिर्फ 127 रन पर रोका, फिर बल्लेबाजों ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और शिवम दुबे के साथ टीम को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *