मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशती पर सांस्कृतिक संध्या “गीतोरे ए जुगोर जात्रा” का भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में भारत रत्न, महान कलाकार, लेखक, संगीतकार एवं समाजसेवी डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशती के उपलक्ष्य में आईटीए सेंटर, माछखोआ, गुवाहाटी में “गीतोरे ए जुगोर जात्रा” नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं डॉ. हजारिका के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सुरज्या कांत हजारिका (लेखक, संगीतकार, समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष, असम साहित्य सभा), श्रीमती मंजुला हजारिका (सचिव, डॉ. भूपेन हजारिका सांस्कृतिक ट्रस्ट), प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार लोहिया एवं गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष श्री शंकर बिड़ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शाखा संरक्षक प्रदीप भड़ेच एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

अध्यक्षीय स्वागत भाषण में श्री शंकर बिड़ला ने भूपेन दा को असम और भारतवर्ष ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व का सांस्कृतिक दूत बताते हुए कहा कि उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, सद्भाव और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इसी क्रम में श्री बिनोद कुमार लोहिया, डॉ. सुरज्या कांत हजारिका एवं श्रीमती मंजुला हजारिका ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन दिए।

कार्यक्रम संयोजक संदीप चमड़िया द्वारा डॉ. हजारिका के कालजयी गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई और मंच संचालन भी किया गया। सुश्री बिधि चमड़िया एवं नैख्यत्र गोष्ठी के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मनोज दास ने अभिनय के माध्यम से डॉ. हजारिका के गीतों को जीवंत किया। चित्रकार परमेश्वर डेका की लाइव कैनवास आर्ट कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही।

सम्मान समारोह में पद्मश्री डॉ. रोमन शर्मा, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ध्यानि मोहन एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा कल्याणी को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सलाहकार पितराम केडिया, सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, सह सचिव मनोज नायब चांडक, नेत्र एवं रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा तथा कार्यकारिणी सदस्य विनोद जिंदल, माखन अग्रवाल, अशोक सेठिया, प्रदीप पाटनी, जितेंद्र जैन, महेंद्र नाहर, राजेश भातरा, राजेश भजनका, आदित्य मूंधड़ा, विकाश जैन, गौरव सीवोटीया, अनुरुद्ध जालान एवं प्रभाष अग्रवाल की सक्रिय भूमिका रही।

कार्यक्रम का समापन श्री रमेश दमानी के धन्यवाद ज्ञापन तथा उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं द्वारा सामूहिक रूप से “मानुहे मानुहोर बाबे” गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *