चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज में आधुनिक वाटर फ़िल्टर मशीन का लोकार्पण

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । चेतना लेडीज़ क्लब ने आज एक और सामाजिक सरोकार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक अत्याधुनिक वाटर फ़िल्टर मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन अस्पताल में इलाजरत मरीजों, डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों तथा आगंतुकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराएगी, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस मशीन का दान विनोद कुमार सांगनेरिया द्वारा किया गया है।

लोकार्पण समारोह में डॉ. पूर्णिमा, अंकिता सांगनेरिया, डॉ. जयंती धेकियाल फूकन (विभागाध्यक्ष), डॉ. अब्दुल बारी (सह-प्राध्यापक, मेडिसिन विभाग) तथा डॉ. बोराह (सह-प्राध्यापक, मनोरोग विभाग एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने चेतना लेडीज़ क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया।

ज्ञात हो कि चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा इससे पूर्व भी इस अस्पताल में स्तनपान कक्ष (Breastfeeding Room) की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य नवजात शिशुओं और माताओं को सुविधा प्रदान करना था। यह कक्ष मातृत्व को सम्मान देने और महिलाओं की जरूरतों को समझते हुए एक सुरक्षित एवं गोपनीय स्थान उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम था।

वाटर फ़िल्टर मशीन की स्थापना से अस्पताल में आने वाले हजारों लोगों को स्वच्छ पानी की सुविधा मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और वृद्धि होगी।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा ममता हरलालका, कोषाध्यक्ष मीना मौर तथा चेतना क्लब की सभी सक्रिय सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन को सफल बनाया। प्रेस विज्ञप्ति क्लब की सचिव स्वेता सोमानी द्वारा जारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *