लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने श्राद्ध पक्ष पर आयोजित की पाँच दिवसीय सेवा श्रृंखला

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी ।लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने श्राद्ध पक्ष के अवसर पर 11 से 15 सितम्बर तक लगातार पाँच महत्वपूर्ण सेवा परियोजनाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों तक सहायता पहुँचाई गई तथा समाज में सहयोग और संवेदना का संदेश दिया गया।
सेवा परियोजनाओं का विवरण
परियोजना 5 (11 सितम्बर):
लेट ऋषि हजारिका मेमोरियल होम (विशेष बाल गृह) में राशन, किराना, जल शोधक और चॉकलेट वितरित किए गए। बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें उत्साह और स्नेह का अनुभव कराया गया।
परियोजना 6 (12 सितम्बर):
पोखरी पार, आठगांव में 15 जरूरतमंद परिवारों को भोजन पैकेट प्रदान किए गए और उनकी समस्याएँ सुनी गईं।
परियोजना 7 (13 सितम्बर):
बलईसबील गाँव, चांगिरी में 21 परिवारों को जल शोधक भेंट किए गए और “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
परियोजना 8 (14 सितम्बर):
मालीगांव गोशाला में गौ-सेवा की गई और देखभाल करने वाले कर्मियों को छह जल शोधक प्रदान किए गए।
परियोजना 9 (15 सितम्बर):
हेल्पिंग हैंड्स वृद्धाश्रम, लालमाटी में राशन, रिफ्रेशमेंट और सफाई सामग्री वितरित की गई तथा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व :
इन सभी सेवा परियोजनाओं में क्लब के सदस्य अनुप कुमार जाजोदिया, मनीष जैन, नेहा जैन, नीर जैन, सुनिला खेड़का, पूजा पोद्दार, अर्चना शर्मा, कपिल शर्मा, पुष्प कुमार अग्रवाल, ममता बंसल, वंदना भारद्वाज, उमेश भारद्वाज, अंजु सिकरिया, सुदेश सिकरिया और अपूर्व सिकरिया सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया और सचिव मनीष जैन ने सभी प्रतिभागी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की सेवा गतिविधियाँ समाज में प्रेम, सहयोग और सकारात्मक बदलाव का संदेश फैलाती हैं।
अगले चरण की योजना :
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की यह श्राद्ध पक्ष सेवा श्रृंखला 21 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन विभिन्न स्थलों पर जारी रहेगी और कुल 15 सेवा परियोजनाओं को कवर करेगी।