Top News: आज भी फाइल होगा ITR; देहरादून में बादल फटा; ऱाज्यों में मौसम खराब; ट्रेड डील पर बात करने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा भारत

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक और दिन की मोहलत दी है। देर रात जारी सूचना के मुताबिक रिटर्न आज भी फाइल किया जा सकता है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को लेकर वित्त मंत्रालय ने जो सूचना जारी की है, इसके मुताबिक 16 सितंबर की रात 12 बजे तक आईटीआर फाइल किया जा सकेगा। वहीं सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। एक तरफ मॉरीशस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक शहर में मंगलवार को उद्यमियों का महाकुंभ होगा जिसमें उद्योग जगत की जानी-मानीं हस्तियां जुटेंगी।

आज भी फाइल कर सकेंगे आयकर रिटर्न :
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक और दिन की मोहलत दी है। देर रात जारी सूचना के मुताबिक रिटर्न आज भी फाइल किया जा सकता है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को लेकर वित्त मंत्रालय ने जो सूचना जारी की है, इसके मुताबिक 16 सितंबर की रात 12 बजे तक आईटीआर फाइल किया जा सकेगा।

मौसम: झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट; महाराष्ट्र में जलभराव के बाद सेना की मदद; जम्मू-देहरादून में बादल फटा :
देशभर में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में बादल फटने से बाढ़ आई, जबकि हिमाचल में भूस्खलन से मां-बेटी फंसीं। मणिपुर की नदियों के तटबंध टूटे, झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। महाराष्ट्र में मुंबई और मराठवाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां सेना-वायुसेना बचाव कार्यों में लगी है।

टैरिफ तनाव के बीच भारत आया अमेरिकी शिष्टमंडल :
ट्रंप की टैरिफ नीति लेकर पनपे तनाव के बीच भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत फिर शुरू होने जा रही है। ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार रात नई दिल्ली पहुंचा। रूस से तेल खरीदने को लेकर ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता होगी। गौरतलब है कि व्यापार वार्ता को लेकर हाल के कुछ दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप के रुख में बड़ा बदलाव आया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और स्वाभाविक साझेदार हैं।

आनंदकुमार वेलकुमार ने रचा इतिहास :
भारत ने एक बार फिर खेल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में चल रही स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय आनंदकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 मिनट का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और भारत को इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

इंदौर में भीड़ को रौंदते हुए निकला बेकाबू ट्रक, तीन की मौत :
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 5 से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने तीन की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि ट्रक एक किमी तक लोगों को घसीटता हुआ गया है। ट्रक की चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है।

ग्रुप ए से भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा :
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूएई ने ग्रुप ए के मैच में ओमान को हराया जिससे भारत आधिकारिक रूप से अगले दौर में पहुंच गया। ग्रुप ए से भारत पहला देश है जो अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर गया है। दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच टक्कर होगी।

तीन कंपनियों को मिले बाइक टैक्सी के अस्थायी लाइसेंस :
महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने मोबाइल एप-आधारित टैक्सी एग्रीगेटर्स ओला, उबर और रैपिडो को मुंबई महानगर क्षेत्र में बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए अस्थायी लाइसेंस की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि ये कंपनियां एक महीने के भीतर स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करें।

मतदाता सूची के SIR को लेकर तैयारी तेज :
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इससे पहले राज्यभर की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। दूसरी ओर राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत से पहले मतदाता सूची से जुड़ी अधिकारियों की ट्रेनिंग आज से शुरू होने की संभावना है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

‘लोका’ की कामयाबी पर निर्देशक ने चेताया :
निर्देशक जीतू जोसेफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिराज’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत में, निर्देशक ने कल्याणी प्रियदर्शन की ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ की सफलता पर बात की और सिनेमा में जल्द ही खत्म होने जाने वाले चलन के प्रति आगाह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *