गौड़ महिला समिति ने पितृपक्ष पर गौ सेवा कर निभाई परंपरा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी।गौड़ महिला समिति ने पितृपक्ष के पावन अवसर पर मालीगांव गौशाला में गौ माता को गुड़ और चारा खिलाकर पुण्य कार्य किया। समिति की अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ज्योति शर्मा, शारदा शर्मा, रश्मि शर्मा और ममता शर्मा सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।
पितृपक्ष और गौ सेवा का महत्व :
पितृपक्ष में गौ माता की सेवा का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में गौ माता को चारा, गुड़ और जल अर्पित करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर सुख-समृद्धि बनी रहती है। गौ सेवा न केवल धार्मिक कर्तव्य है बल्कि यह पर्यावरण और समाज के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
समिति का संकल्प :
गौड़ महिला समिति की मंत्री ज्योति शर्मा ने कहा कि पितृपक्ष हमें अपने पूर्वजों को याद करने के साथ-साथ सेवा और दान के महत्व की भी प्रेरणा देता है। गौशाला में सामूहिक रूप से सेवा करना समाज में सकारात्मक संदेश देता है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगे भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाज में सेवा और परंपराओं को जीवित रखेंगे।