Header Advertisement     

Asia Cup: पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का विवादित बयान, सूर्यकुमार यादव को लेकर इस्तेमाल किया अपमानजनक शब्द

थर्ड आई न्यूज

दुबई I एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ( इस्लाम में कन्वर्ट होने के पहले युसूफ युहाना) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर विवादित बयान दिया। पाकिस्तानी चैनल ‘समा टीवी’ पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव का नाम गलत तरीके से लेते हुए उनके लिए ऐसे शब्द का प्रयोग किया I हिंदी में वह शब्द अपमानजनक माना जाता है। बाद में चैनल के एंकरों ने उन्हें सुधारा। हालांकि, इस दौरान एंकर और साथ बैठे लोग हंसते रहे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम को लेकर भी विवादित और बेतुका बयान दिया है।

हैंडशेक विवाद से नाराज पाकिस्तान :
भारत की सात विकेट से धमाकेदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी नाराज हैं। सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने विजयी छक्का लगाया, मैच खत्म होते ही शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन चले गए। बाद में भारतीय टीम को अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करते देखा गया जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी तब हाथ मिलाने के लिए मैदान पर थे।

यूसुफ ने लगाए आरोप :
टीवी डिबेट के दौरान यूसुफ ने कहा, “ये “सुअर” कुमार जो है…भारत को देखिए, शर्म आनी चाहिए। जिस तरह ये जीतने की कोशिश कर रहे हैं, अंपायर को साथ में लाकर, रेफरी को टॉर्चर करवा के। आप देखें अंपायर को, उनकी अंगुली नहीं उठती आउट देने के लिए।’ इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भारतीय फैंस ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है।

सूर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन :
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की और भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाई।


पाकिस्तान की खराब शुरुआत :
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती दो ओवरों में ही दो विकेट गंवा दिए। पूरी पारी में उनकी रनगति धीमी रही और वे सिर्फ 127 रन बना सके। यह स्कोर भारत के लिए आसान रहा और टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई। अब पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी ताकि उनका सुपर-4 में स्थान पक्का हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *