जेसीआई बरपेटा रोड ने जेसीआई सप्ताह का किया यादगार समापन

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड, 16 सितम्बर।
जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा आयोजित जेसीआई सप्ताह का सातवाँ और अंतिम दिन उल्लास, सौहार्द और आत्मीयता के रंगों में सराबोर रहा। इस विशेष अवसर को एक सहभोज और मिलन समारोह के रूप में जेसी स्वीटी सराफ के आवास पर मनाया गया, जहाँ सभी सदस्यों ने घर पर बने स्वादिष्ट व्यंजन साझा कर आपसी अपनत्व का अद्भुत अनुभव किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष जेसी राधिका मोर ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत कर की। उन्होंने पूरे सप्ताह की सफलता के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया और जेसीआई परिवार की एकता और ऊर्जा की विशेष सराहना की।

इसके बाद फिल्म पीके का प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थितजनों को हँसी और मनोरंजन के साथ-साथ गहरे सामाजिक संदेश पर विचार करने का अवसर दिया। इसके साथ ही संगीत, नृत्य और अन्य मनोरंजनात्मक प्रस्तुतियों ने माहौल को और जीवंत बना दिया।

संध्या का समापन सौहार्द सभा और आभार प्रकट करने के साथ हुआ। इस अवसर पर जेसी स्नेहा खे‍मका, जेसी ममता बांठीया, जेसी पिंकी सराफ, जेसी आयुषी केडिया, जेसी ऋतिका चौधरी और जेसी स्वीटी सराफ ने भावपूर्ण शब्दों में जेसीआई परिवार और सहयोगियों का धन्यवाद किया।

पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों का सफल आयोजन जेसी स्वाति पटवारी के संयोजन में सम्पन्न हुआ, जिनकी लगन और समर्पण ने पूरे सप्ताह को यादगार बना दिया। अंत में सचिव जेसी आयुषी केडिया ने सभी सदस्यों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *