शाहिद अफरीदी ने की राहुल गांधी की तारीफ, BJP बोली- कांग्रेस = इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस

थर्ड आई न्यूज

इस्लामाबाद / नई दिल्ली I पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ़ की है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर धर्म कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर एक पैनल चर्चा के दौरान पाकिस्तान के समा टीवी से बातचीत में कहा कि यह सरकार (भारत में) सत्ता में बने रहने के लिए हमेशा धर्म और मुस्लिम-हिंदू कार्ड खेलती है। यह बहुत ही घटिया मानसिकता है। राहुल गांधी की सोच बहुत सकारात्मक है। वह बातचीत में विश्वास रखते हैं। क्या एक इज़राइल काफ़ी नहीं है कि आप दूसरा इज़राइल बनने की कोशिश कर रहे हैं?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अफरीदी की टिप्पणी पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत से नफरत करने वाले हर व्यक्ति को राहुल गांधी और कांग्रेस में एक सहयोगी मिल जाता है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हाफिज सईद के बाद, अब शाहिद अफरीदी (आतंकवाद समर्थक और भारत विरोधी) राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं… कोई आश्चर्य नहीं! भारत से नफरत करने वाले हर व्यक्ति को राहुल गांधी और कांग्रेस में एक सहयोगी मिल जाता है। सोरोस से लेकर शाहिद तक… कांग्रेस = इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस-पाकिस्तान का याराना बहुत पुराना है और यह सबसे पुरानी पार्टी अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर 26/11 के मुंबई हमलों, पुलवामा और पहलगाम पर क्लीन चिट तक हमेशा पाकिस्तान की ही बात दोहराती है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि भारत के दुश्मन राहुल गांधी की जय-जयकार कर रहे हैं और भारतीयों को उनकी वफ़ादारी का अंदाज़ा है।

मालवीय ने X पर लिखा कि कट्टर हिंदू-द्वेषी शाहिद अफरीदी, जो भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने और कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने का सपना देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते, अचानक राहुल गांधी की तारीफ़ करने लगे हैं। अफरीदी कहते हैं कि राहुल पाकिस्तान के साथ “बातचीत” चाहते हैं, जबकि पाकिस्तान के प्रति भारत की नीति की तुलना गाज़ा में इज़राइल की कार्रवाई से करके प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हैं। ऐसा क्यों है कि हर भारत-द्वेषी राहुल गांधी में एक दोस्त ढूंढ लेता है? जब भारत के दुश्मन आपकी जय-जयकार करने लगते हैं, तो भारत के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि आपकी वफ़ादारी किसकी है।

रविवार को दुबई में एशिया कप के ग्रुप चरण के मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच की भारतीयों ने कड़ी आलोचना की और पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर सवाल उठाए। यह मैच ऐसे समय में खेला जा रहा है जब महज चार महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर हिंदू थे, की हत्या कर दी थी। विपक्षी दलों ने भी बीसीसीआई को मैच आयोजित करने की अनुमति देने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की कड़ी आलोचना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *