‘धन्यवाद मेरे दोस्त…’: ट्रंप ने PM मोदी को फोन पर दी जन्मदिन की बधाई, यूक्रेन में शांति पर हुई चर्चा

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप की शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद जताया है। बता दें कि प्रधानमंज्ञी नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार :
अमेरिकी राष्ट्रपति की शुभकामनाओं के जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।
टैरिफ पर तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का फोन :
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को ये शुभकामनाएं तब दी हैं, जबकि भारत और अमेरिका के रिश्तों में टैरिफ को लेकर पहले से ही तनाव है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ के बाद दोनों देशों के संबंध लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत ने 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है।