alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

US: भारत को लेकर ट्रंप का भ्रम नहीं हो रहा दूर, प्रमुख नशा उत्पादक देशों में रखा; इन देशों का भी लिया नाम

थर्ड आई न्यूज

वॉशिंगटन I अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ रिश्तों लेकर बहुत ज्यादा भ्रम की स्थिति में नजर आ रहे हैं। भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने भारत को चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और म्यांमार समेत 23 प्रमुख ड्रग ट्रांजिट या प्रमुख नशा उत्पादक देशों में शामिल किया है।

ट्रंप ने कहा कि मादक पदार्थों और रसायनों के निर्माण और तस्करी से ये देश अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिकी संसद कांग्रेस को सोमवार को सौंपी गई रिपोर्ट (राष्ट्रपति निर्धारण) में कहा कि उन्होंने 23 देशों की पहचान मादक पदार्थों की तस्करी वाले मार्गों और उत्पादक देशों के रूप में की है।

इन देशों में बहामास, बेलीज, बोलीविया, कोलंबिया, कोस्टारिका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, जमैका, लाओस, मैक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरू और वेनेजुएला भी शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने कांग्रेस को जो प्रमुख सूची सौंपी है उसमें इन देशों को अमेरिका में नशीली दवाओं के स्रोत और परिवहन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

पांच देश पूरी तरह विफल :
विदेश मंत्रालय की रिपोर्टके मुताबिक इन 23 देशों में से पांच देशों अफगानिस्तान, बोलीविया, म्यांमार, कोलंबिया और वेनेजुएला को मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने में पूरी तरह से विफल रहने वाले देशों में रखा गया है और उनसे मादक पदार्थों के खिलाफ अपने प्रयासों में सुधार करने को कहा गया है। मालूम हो कि ट्रंप भारत से रिश्तों कोे लेकर आए दिन नए-नए बयान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *