असम बीजेपी के एआई वीडियो पर ओवैसी का हमला, बताया – मानहानिकारक और नरसंहारकारी

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 18 सितम्बर 2025।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असम भाजपा इकाई द्वारा जारी एक एआई-जनित वीडियो पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने इसे “मानहानिकारक और नरसंहारकारी” बताते हुए कहा कि यह केवल चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि भाजपा की “हिंदुत्ववादी सोच” की झलक है।
सोमवार को असम भाजपा ने “असम विदाउट बीजेपी” शीर्षक से एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में मुसलमानों को “अवैध प्रवासी” के रूप में दर्शाया गया है, जो सार्वजनिक स्थानों और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। साथ ही इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गौरव गोगोई को भी दिखाया गया है, जिसमें पाकिस्तान से कथित संबंधों का संकेत दिया गया है।
ओवैसी ने कहा,
“असम भाजपा ने घृणित एआई वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर भाजपा न हो तो असम मुस्लिम बहुल प्रदेश बन जाएगा। यह केवल वोटों के लिए डर फैलाना नहीं, बल्कि असली हिंदुत्व की सोच है। उनके लिए भारत में मुसलमानों का अस्तित्व ही समस्या है। उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है। इसके अलावा उनके पास भारत के लिए कोई दृष्टि नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो न केवल मुस्लिम नागरिकों को खतरे के रूप में दिखाता है बल्कि उन्हें निरंतर उत्पीड़न का शिकार बनने के लिए लक्षित करता है।
ओवैसी ने हाल ही में पटना हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को दिखाने वाले एक एआई वीडियो को मानहानिकारक बताते हुए हटाने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा,
“जब पटना हाईकोर्ट ने उस वीडियो को हटाने का आदेश दिया, तो यही सिद्धांत यहां भी लागू होना चाहिए। यह वीडियो न केवल मानहानिकारक है बल्कि नरसंहारकारी भी है।”
उल्लेखनीय है कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राजनीति में एआई-जनित सामग्री का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चुनावी दौर में ऐसी सामग्री समाज में विभाजन और नफरत को और बढ़ा सकती है।विपक्षी दल लगातार यह आरोप लगाते आए हैं कि भाजपा धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा देती है।