Header Advertisement     

US-India Ties: ‘मेरे भारत से घनिष्ठ संबंध, PM मोदी के साथ भी अच्छे रिश्ते’; लंदन दौरे पर ट्रंप ने मानी अहमियत

थर्ड आई न्यूज

लंदन I टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ अच्छे संबंध होने की बात दोहराई। रूसी तेल व्यापार को लेकर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत करीब हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे करीबी मित्र हैं। मैंने पिछले दिनों जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनसे बात की थी। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और उन्होंने अच्छा बयान भी दिया था।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस वार्ता के दौरान भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कहा कि बहुत सीधी सी बात है, अगर तेल की कीमतें गिरती हैं, तो पुतिन युद्ध से हट जाएंगे। उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा। वह उस युद्ध से हट जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि यूरोपीय देश रूस से तेल खरीद रहे हैं। मैंने उन पर प्रतिबंध लगा दिया। चीन अमेरिका को बहुत बड़ा टैरिफ दे रहा है और वह संघर्ष में हस्तक्षेप करने के लिए तभी तैयार हैं जब जिन लोगों के लिए मैं लड़ रहा हूं वे रूस से तेल खरीद रहे हों। ट्रंप ने कहा कि यदि तेल की कीमत कम हो जाती है, तो रूस समझौता कर लेगा। तेल की कीमत बहुत कम हो जाएगी, हमने इसे बहुत कम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *