ज़ुबीन गर्ग के निधन की ख़बरों से असम में दुख की लहर, आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 19 सितम्बर 2025।
असम के लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग से जुड़ी खबरों ने पूरे प्रदेश और उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे के बाद उन्हें समुद्र से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई स्रोतों ने उनके निधन की बात कही है, लेकिन अभी तक किसी भी आधिकारिक एजेंसी या परिजनों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक, ज़ुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने पहुँचे थे। इसी दौरान स्कूबा डाइविंग करते समय दुर्घटना हुई और उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने गहन चिकित्सा (ICU) में उनका इलाज किया।
सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर फैलते ही असम सहित पूरे उत्तर-पूर्व में शोक और चिंता की लहर दौड़ गई। प्रशंसक लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थनाएँ कर रहे थे ।
फिलहाल, असम सरकार और परिवार की ओर से किसी भी आधिकारिक बयान का इंतज़ार किया जा रहा है। इसलिए उनके निधन की खबर को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है।