जुबिन गर्ग के निधन पर राजस्थान फाउंडेशन की अपील: 20 और 21 सितंबर को प्रतिष्ठान बंद रखकर दें श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी/जयपुर, 19 सितंबर।
असम के सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण संगीत जगत शोकाकुल है। अपनी अनोखी और मधुर गायन शैली से जुबिन गर्ग ने न केवल असम, बल्कि पूरे भारतवर्ष और विश्वभर में अपार लोकप्रियता अर्जित की थी। उनके इस असमय निधन ने संगीत जगत को अपूरणीय क्षति पहुँचाई है।
राजस्थान फाउंडेशन ने इस दुखद घड़ी में समाज से अपील की है कि जुबिन गर्ग की स्मृति और सम्मान में 20 और 21 सितंबर को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन शर्मा और सचिव शंकर बिड़ला ने संयुक्त रूप से कहा कि “जुबिन गर्ग ने अपने सुरों से समाज को जोड़ा और लाखों दिलों को छुआ। आज उनका जाना हर परिवार को शोक संतप्त कर गया है और पूरा असम गहरे मातम में डूबा है। ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इस महान कलाकार को अपनी सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करें।”
उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व असंख्य प्रशंसकों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।