गुवाहाटी के लताशील मैदान में जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 19 सितंबर।
असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में आल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) द्वारा गुवाहाटी के लताशील मैदान में आयोजित “समवेदना श्रद्धांजलि सभा” इस समय चल रही है। शाम 6 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुबिन गर्ग की याद में एकत्र हुए हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान जुबिन गर्ग के लोकप्रिय गीत गूंज रहे हैं और लोग उनकी स्मृतियों को नम आँखों से याद कर रहे हैं। मैदान का वातावरण शोक और भावुकता से भरा हुआ है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने जानकारी दी है कि सिंगापुर सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके। यदि सभी औपचारिकताएँ पूरी हो गईं तो रविवार तक उनका पार्थिव शरीर असम पहुँचने की संभावना है।

जुबिन गर्ग, जो नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए सिंगापुर गए थे, स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में असमय दुनिया को अलविदा कह गए। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *