गुवाहाटी में जुबिन गर्ग की याद में प्रतिष्ठान बंद; पोस्टमार्टम पूरा, पार्थिव शरीर सौंपा गया

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 20 सितंबर। सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद आज पूरे गुवाहाटी में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कहीं व्यापारी स्वयं भावुक होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर बैठे, तो कहीं जुबिन के समर्थकों और चाहने वालों के अनुरोध पर शटर गिरा दिए गए। महानगर के फैंसी बाजार, आठगांव, एटी रोड, माछखोवा और आसपास के इलाकों में बाजार पूरी तरह बंद है I आज सुबह बाजार खुलने शुरू हुए थे, लेकिन जुबिन के जाने के बाद के माहौल और जन भावना को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी I
पान बाजार, एसएस रोड, फटाशील और आदाबाड़ी जैसे प्रमुख बाजारों में जुबिन के चाहने वालों की अपील पर व्यापारियों ने बंद का पालन किया। इस दौरान जगह-जगह फैंस झुंड के रूप में सड़कों पर उतरे और जुबिन की तस्वीरें थामे उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर की गलियाँ “जुबिन दा अमर रहो” जैसे नारों से गूंज उठीं।
इसी बीच सिंगापुर से आई खबर के अनुसार जुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उनके पार्थिव शरीर को साथ गए दल—शेखर जोथी गोस्वामी, संदीपन गर्ग और प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा—को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया है। इस दौरान भारतीय हाई कमीशन के अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि शव की भारत वापसी से जुड़ी औपचारिकताएँ अभी जारी हैं।
विभिन्न क्लबों, सामाजिक संगठनों और एनजीओ द्वारा आज भी श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया, जिससे यह साफ झलक रहा है कि जुबिन गर्ग की अनुपस्थिति ने पूरे असम और खासकर गुवाहाटी को गहरे शोक में डाल दिया है।