पत्नी गरिमा गर्ग की भावुक अपील: “जुबिन की अंतिम यात्रा शांति और गरिमा से पूरी हो”

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 20 सितंबर।
असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की पार्थिव देह जैसे ही घर लाई जा रही है, उनकी पत्नी गरिमा गर्ग ने प्रशंसकों से भावुक अपील की है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आग्रह किया कि सभी लोग जुबिन को शांतिपूर्ण माहौल में श्रद्धांजलि दें और किसी भी तरह का हंगामा या विवाद न करें।
वीडियो संदेश में गरिमा ने कहा कि जुबिन की अंतिम यात्रा गरिमा और संयम के साथ संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि जुबिन के असमय निधन के लिए परिवार के लंबे समय से जुड़े सिद्धार्थ को दोष न दिया जाए। “वह कठिन समय में हमेशा हमारे साथ रहे हैं और आज मुझे उनकी और भी ज़्यादा ज़रूरत है। मैं सभी से निवेदन करती हूँ कि उनसे किसी तरह की शिकायत या नाराज़गी न रखें,” उन्होंने लिखा।
गरिमा ने प्रशंसकों से यह भी अनुरोध किया कि वे किसी तरह की अफवाह या गलत जानकारी फैलाने से बचें। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया शांति और पूर्ण सम्मान के साथ होनी चाहिए।
उन्होंने सभी प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे जुबिन की स्मृतियों को प्रेम, प्रार्थनाओं और श्रद्धा के साथ संजोएँ और उनके द्वारा असम और समाज को दिए गए सांस्कृतिक योगदान को सम्मानपूर्वक याद करें।