जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा: गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए विशेष यातायात और पार्किंग नियम

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। असम के लोकप्रिय गायक, गीतकार और अभिनेता जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर के गुवाहाटी आगमन और अंतिम यात्रा के मद्देनज़र गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्थाएँ लागू की हैं।

यातायात और वाहन प्रतिबंध :
NH-27 और NH-17 पर सभी वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों की आवाजाही सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।

श्रद्धांजलि देने वाले लोग अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोंगमोन प्वाइंट (NH-27) पर उतरेंगे और गेट नंबर 1A से प्रवेश करेंगे।

श्रद्धांजलि अर्पण के बाद लोग गेट नंबर 3 से बाहर निकलेंगे और नामघर पथ, गोरोलिया या होली गोगोई पथ से NH-27/सर्विस रोड की ओर जाएंगे।

कॉम्प्लेक्स के भीतर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं, आपातकालीन वाहनों और मीडिया (DSNG) वाहनों को गेट नंबर 1C से प्रवेश कर इनडोर स्टेडियम के सामने पार्किंग की अनुमति होगी।

NH-27 का सर्विस रोड (लोखरा अंडरब्रिज से नलापाड़ा तक) नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

सार्वजनिक पार्किंग स्थल –

खानापाड़ा की ओर से :
लोखरा बिहुतोली, महिंद्रा ट्रैक्टर स्टॉकयार्ड (सगलपारा रोड), साइकिल ट्रैक (साउकुची), बथौपुरी बोडो हाई स्कूल, बोडो साहित्य सभा, बीसी जैन पार्किंग (NH-27), गणेश कांटा , मोइना परिजात और स्वहीद न्यास फील्ड (बोरागांव रोड)।

जालुकबाड़ी की ओर से :
बसिष्ठ मंदिर पथ, जीएमसी पार्किंग (खानापाड़ा), आईएसबीटी खानापाड़ा, ग्रीनवुड रिज़ॉर्ट, एडीआर पार्किंग (काली मंदिर रोड), पिंकू पार्किंग, इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट पार्किंग, बालाजी पार्किंग और सोनकुची सोनाली संघ फील्ड।

प्रशासनिक व पुलिस वाहनों हेतु :
नागरिक व पुलिस प्रशासन: दक्षिण गुवाहाटी जूनियर कॉलेज, हॉकी स्टेडियम रोड, हॉकी स्टेडियम।

पुलिस/सुरक्षा बल: ओल्ड एनएच पार्किंग और न्यू तमुली (काली मंदिर रोड)।

श्रद्धांजलि व्यवस्था :
जुबिन गर्ग, जिनका 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हुआ, का पार्थिव शरीर दिल्ली से एयर इंडिया की उड़ान से गुवाहाटी लाया जाएगा। सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को भगदत्तपुर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा, जहाँ परिवारजन श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद आमजन को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतिम दर्शन का अवसर मिलेगा।

प्रशासन को उम्मीद है कि एलजीबीआई एयरपोर्ट, भगदत्तपुर मार्ग और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारी भीड़ उमड़ेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और शांति एवं संयम के साथ इस महान कलाकार को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *