Header Advertisement     

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन और पश्चिम गुवाहाटी बिहु सम्मेलनी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ने पश्चिम गुवाहाटी बिहु सम्मेलन के साथ संयुक्त रूप से भरालुमुख स्थित अनुपम बिल्डिंग के नीचे लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

सभा की शुरुआत जुबिन गर्ग की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे बिहू सम्मेलनी के अध्यक्ष रबुल दा और मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने सम्पन्न किया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने प्रिय गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भीड़ सड़क पर उतर आई और मोमबत्तियाँ जलाकर गमगीन वातावरण में शोक व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय गायक और शिल्पी संदीप चमड़िया ने जुबिन दा का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जुबिन गर्ग ने अब तक लगभग 38 हज़ार गीत गाए हैं, 40 भाषाओं में अपनी गायकी का जादू बिखेरा है, और एक दिन में 38 गाने रिकॉर्ड कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। संदीप चमड़िया ने जुबिन दा के लोकप्रिय गीतों को गाकर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जनसमूह भी आँसू भरी आँखों से उनके गीत गुनगुनाते रहे और भाव-विभोर होकर अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।

सभा में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री रमेश कुमार चांडक और प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद लोहिया ने जुबिन गर्ग को असम का “दिलों का सम्राट” बताते हुए उनके असामयिक निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया। साहित्यकार गोपाल जालान और किशोर काला ने भी अपने वक्तव्यों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सम्मेलन की पाँचों शाखाएँ—गुवाहाटी शाखा, कामरूप शाखा, गुवाहाटी महिला शाखा, गुवाहाटी मेट्रो शाखा और गुवाहाटी फ्रेंड्स क्लब—सहित माहेश्वरी सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष सीताराम बिहानी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन जाजोदिया और पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राज चौधरी भी शामिल रहे।

देर रात तक संगीतमय श्रद्धांजलि का कार्यक्रम चलता रहा। जनसमूह का तांता लगातार लगा रहा और हर कोई अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए भावुक नजर आया।

यह जानकारी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *