सार्वजनिक दर्शन के लिए कितने समय रखा जा सकता है, जीएमसीएच एनाटॉमी टीम करेगी जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का निरीक्षण
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 21 सितंबर 2025।
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के एनाटॉमी विभाग की एक विशेष चिकित्सक टीम को असम सरकार ने लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का परीक्षण करने के लिए नियुक्त किया है। जुबिन का शव आज सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया।
सार्वजनिक दर्शन के लिए कितने समय तक रखा जा सकेगा, होगा परीक्षण :
सूत्रों के अनुसार, यह मेडिकल टीम यह आकलन करेगी कि जुबिन गर्ग का शव सरुसजई में कितने समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। फिलहाल आज के लिए शव सरुसजई में रखा जाएगा, लेकिन डॉक्टर यह तय करेंगे कि क्या इसे कल और परसों भी रखा जा सकता है या नहीं।
यदि शरीर में विघटन के संकेत दिखने लगते हैं, तो अंतिम संस्कार कल शाम तक भी किया जा सकता है। अधिकतम, शव को केवल एक अतिरिक्त दिन तक ही सार्वजनिक दर्शन के लिए रखा जा सकेगा।
अंतिम यात्रा की धीमी रफ्तार :
मेडिकल परीक्षण उस समय किया जाएगा जब शव को काहिलीपाड़ा स्थित निवास से सरुसजई लाया जाएगा। इस बीच, जुबिन की अंतिम यात्रा बेहद धीमी गति से गुवाहाटी की सड़कों से गुजर रही है। हजारों की संख्या में प्रशंसक रास्तों में उमड़ पड़े हैं और शव वाहन के साथ चल रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि भीड़ के कारण शव के सरुसजई पहुँचने में काफी विलंब हो सकता है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">