नगांव में मारवाड़ी समाज ने जुबिन गर्ग को दी सामूहिक श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
असम के गौरव और जन-जन के प्रिय अभिनेता एवं गायक कंठ शिल्पी जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य और देश में शोक की लहर है। इसी क्रम में नगांव के मारवाड़ी समाज ने उनकी स्मृति को नमन करते हुए हैबरगांव स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन के सामने शनिवार शाम 5:30 बजे से एक सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
दीप प्रज्ज्वलन और श्रद्धांजलि गीत :
मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में जुबिन गर्ग की विशाल तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जुबिन गर्ग के जीवन परिचय और उनके कला-संगीत योगदान को याद करते हुए की।
इसके बाद स्थानीय गायक-कलाकार संदीप पारीक सहित कई कलाकारों ने जुबिन द्वारा गाए और रचे गए लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता :
श्रद्धांजलि सभा में मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के साथ-साथ महिला शाखा, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा (समृद्धि एवं शिखर शाखा), नौगांव राजस्थानी युवक संघ, अग्रवाल सभा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, माहेश्वरी सभा, ब्राह्मण सभा सहित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभा में समाजबंधुओं और महिलाओं की भारी भागीदारी रही, जिससे यह स्पष्ट झलक रहा था कि जुबिन गर्ग के निधन ने हर दिल को गहरे शोक से भर दिया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कोठारी, विजयराज किल्ला, बालकिशन दादलीका, अरुण नागरका और सारंग खटुवाला का विशेष योगदान सराहनीय रहा।