लखीमपुर में भोजपुरी समाज ने जुबिन गर्ग को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
लखीमपुर से बाबुदेव पांडे
असम के गौरव और जन-जन के प्रिय अभिनेता एवं गायक कंठ शिल्पी जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य और देश में शोक की लहर है। इसी क्रम में लखीमपुर भोजपुरी समाज ने उनकी स्मृति को नमन करते हुए आज संध्या 5:30 बजे खेल माटी स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में एक सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
दीप प्रज्ज्वलन और श्रद्धांजलि अर्पण :
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर समिति की अगुवाई में हुई। सबसे पहले मंदिर के मुख्य पुजारी नागेन्द्र उपाध्याय ने जुबिन गर्ग की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मंदिर समिति के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं शुशील कुमार शुक्ल, जमुना प्रसाद साह और हरेंद्र कुशवाहा ने बारी-बारी से दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सामाजिक संगठनों की सहभागिता :
श्रद्धांजलि सभा में छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष संजय दुबे, श्री श्री आदर्श सुंदर कांड सत्संग मंडल के अध्यक्ष छत्रपति प्रसाद साह, और कलवार समाज के पूर्व सचिव नंदकिशोर गुप्ता भी मौजूद रहे। इसके अलावा समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर इस महान कलाकार को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।