IND vs PAK: ‘बिना वजह आक्रामकता पसंद नहीं, बैट से दिया जवाब’, हारिस रऊफ के साथ नोकझोंक पर बोले अभिषेक शर्मा

थर्ड आई न्यूज
दुबई I भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 172 रनों के लक्ष्य को छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा हीरो बने। उन्होंने 39 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद अभिषेक ने पहली बार खुलासा किया कि पाकिस्तान खिलाड़ियों की बिना वजह आक्रामकता उन्हें पसंद नहीं आई और उन्होंने बैट से जवाब देने का फैसला किया।
मैच के बाद अभिषेक ने क्या कहा?
एशिया कप में दोनों के बीच पहले मैच में जहां भारत के नो हैंडशेक ने पाकिस्तान को परेशान किया था, वहीं दूसरे मैच अभिषेक ने पड़ोसी मुल्क की बखिया उधेड़ कर रख दी। अभिषेक ने मैच के बाद कहा, ‘मैं बहुत सरल सोच रहा था। जिस तरह वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) बिना वजह हमारे ऊपर चढ़ रहे थे, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आया। मेरे पास जवाब देने का यही तरीका था कि बल्ले से उनको सबक सिखाऊं।’ अभिषेक ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप बात करते रहें, हम जीतते रहेंगे।’
गिल के साथ 105 रन की साझेदारी :
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 105 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। अभिषेक ने कहा, ‘हम स्कूल टाइम से साथ खेल रहे हैं, हमें एक-दूसरे का खेल समझ आता है। हमने सोचा था कि मैच फिनिश करना है और हमने वैसा ही किया। जिस तरह गिल जवाब दे रहे थे, मुझे बहुत मजा आया।’
कप्तान ने की ओपनिंग जोड़ी को तारीफ :
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अभिषेक और गिल की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ये दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करते हैं। ये जोड़ी आग और बर्फ जैसी है।’
हालांकि, भारत की फील्डिंग पर सूर्यकुमार ने मजाक में कहा कि कोच टी दिलीप सभी को चार कैच छोड़ने के लिए मेल करेंगे।
बुमराह का ऑफ डे-दुबे चमके :
इस मैच में जसप्रीत बुमराह का दिन खास नहीं रहा। उन्होंने चार ओवर में 40+ रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस पर कोई नाराजगी नहीं जताई। उन्होंने कहा, ‘ये ठीक है, वो रोबोट नहीं हैं। कभी न कभी उनका भी खराब दिन आएगा। लेकिन दुबे ने शानदार गेंदबाजी कर हमें मैच में वापस लाया।’
पाकिस्तानी कप्तान ने भी माना हार का कारण :
पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने भी माना कि पावरप्ले में भारत ने मैच उनसे छीन लिया। उन्होंने कहा, ‘हम अभी परफेक्ट मैच खेलने से थोड़े दूर हैं। लेकिन पावरप्ले में उन्होंने गेम पूरी तरह बदल दिया। अगर हम 10-15 रन और बना लेते तो नतीजा अलग हो सकता था।’
सुपर-4 में शीर्ष पर भारत :
यह जीत भारत के लिए अहम रही क्योंकि शुरुआती 10 ओवर में पाकिस्तान ने नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की और बल्लेबाजों ने इसे आसान जीत में बदल दिया। अभिषेक शर्मा का बयान इस मैच का हाइलाइट बन गया है, जिसने साफ कर दिया कि भारत के खिलाड़ी गेंद और बल्ले से ही जवाब देने में विश्वास रखते हैं। इस जीत के साथ भारत सुपर-4 में दो अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि पाकिस्तान सबसे नीचे है।