बीटीसी चुनाव 2025 जारी, मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से भागीदारी की अपील की

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के चुनाव आज राज्य निर्वाचन आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चलेगा। मतगणना 26 सितंबर को होगी।
मतदाता और मतदान केंद्र :
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में कुल 26,57,927 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इनमें 13,23,399 पुरुष, 13,34,521 महिलाएँ और 17 ‘अन्य’ श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2020 के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है (2020 में कुल 23,87,046 मतदाता थे)।
इस बार 3,359 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 2020 में यह संख्या 3,146 थी। चुनाव 40 परिषद् निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहा है—जिनमें से 30 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST), 5 गैर-जनजातीय (Non-ST) और 5 सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है :
परबटझोड़ा (ST), बाउखुंगरी (ST), सालबारी (ST), खैराबाड़ी (ST), गूमा (ओपन), सालकटी (ST), कोकलाबाड़ी (ST), भेरगांव (ST), श्रीरामपुर (Non-ST), चिरांग (ST), डिहिरा (ओपन), नोनोई सेरफांग (Non-ST), जामदुआर (ST), चिरांग दुआर (ST), मुशालपुर (ST), खालिंग दुआर (ST), चराइबील (ST), काजलगांव (ST), बगानपारा (ST), मुदैबाड़ी (ओपन), काशुगांव (ST), निचिमा (ST), दरंगाजुली (ST), हरिसिंगा (ST), डोटमा (ST), सुबैझार (ST), नागरीजुली (Non-ST), धानश्री (ST), फकीरागांव (Non-ST), मानस सेरफांग (ST), गोइबाड़ी (ST), भैरवकुंड (ST), बनारगांव (ST), थुरिबाड़ी (ओपन), सुखलाई सेरफांग (ST), पांश्नाई सेरफांग (Non-ST), देबरगांव (ST), माथांगुरी (ओपन), गोरेश्वर (ST) और रौटा (ST)।
मुख्यमंत्री की अपील :
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीटीआर क्षेत्र के मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि—
“हर वोट क्षेत्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण है। सभी योग्य मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”
सुरक्षा व्यवस्था :
राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पुलिस बल की विशेष तैनाती के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त व्यवस्थाएँ की गई हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।