एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल में जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। लालचंद ओंकारमल गोयंका (एल.ओ.जी.) हिंदी हाई स्कूल में सोमवार को असम के जनप्रिय शिल्पी और संगीत जगत के हृदय सम्राट जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल, उपाध्यक्ष पंकज जालान, प्रधान शिक्षक विद्या नाथ झा, सलाहकार नवल किशोर मोर सहित सभी शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जुबीन गर्ग के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि जुबीन गर्ग न केवल असम की अमूल्य धरोहर थे, बल्कि उनकी कला ने पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया। उनके अचानक निधन को असम के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा गया कि इस रिक्तता को भर पाना असंभव है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका जूना शर्मा ने किया।