लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने जुबिन गर्ग को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 22 सितंबर। लोकप्रिय गायक और असम की धड़कन रहे जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरा राज्य शोक में डूबा है। विभिन्न स्थानों पर आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं के क्रम में लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से रविवार की शाम छत्रीबाड़ी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की ।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने जानकारी दी कि इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गौहाटी के अलावा लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग, लायंस कामरूपा, लायंस गोल्ड, लायंस मेट्रो, लायंस एलीट, तथा लियो क्लब ऑफ गौहाटी बॉयज़ और लियो गर्ल्स के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभा की शुरुआत महान गायक जुबिन गर्ग की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और मौन रखकर की गई। लायंस गौहाटी के अध्यक्ष राजेश हंसारिया ने बताया कि सभी उपस्थितजन जुबिन गर्ग की आत्मा की शांति और सद्गति के लिए प्रार्थना में शामिल हुए।
इस अवसर पर कई सदस्यों ने अपनी व्यक्तिगत यादें साझा करते हुए कहा कि जुबिन गर्ग ने अपनी गायकी से हर दिल को छुआ और उनकी अनुपस्थिति असम की सांस्कृतिक धरोहर के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।