लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने जुबिन गर्ग को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

असम के गौरव और जन-जन के प्रिय अभिनेता एवं गायक कंठशिल्पी जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य और देश में शोक की लहर है। इसी क्रम में लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने उनकी स्मृति को नमन करते हुए खुटिकटिया स्थित अपने सर्विस सेंटर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

सभा की शुरुआत क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जुबिन गर्ग के जीवन परिचय और संगीत एवं कला के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को याद करते हुए की। उन्होंने जुबिन के विशाल हृदय और सरल मानवीय स्वभाव से जुड़े संस्मरण भी साझा किए।

क्लब अध्यक्ष सुनील गोयनका ने कहा कि जुबिन गर्ग का असमिया संगीत और फिल्म जगत में योगदान अभूतपूर्व रहा। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने अपनी गायकी से हर दिल को छुआ।

वरिष्ठ सदस्य बिजय कुमार मंगलुनिया ने बताया कि जुबिन ने अपने जीवनकाल में लगभग 38,000 गीत 40 भाषाओं में गाए।

लायंस जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी ने कहा कि जुबिन का परिवार मूलतः जोरहाट के समीप जाझी गांव से है, हालांकि उनका जन्म मेघालय के तुरा में हुआ था जहाँ उनके पिता कार्यरत थे। उन्होंने यह भी बताया कि जुबिन प्रभावशाली लोगों की बजाय आम और गरीब व्यक्तियों के बीच रहना अधिक पसंद करते थे।

कार्यक्रम में जुबिन गर्ग की छवि के समक्ष बजरंगलाल अग्रवाल और बिजय कुमार मंगलुनिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की।
इसके बाद सभी सदस्यों ने नम आंखों से अपने प्रिय गायक को याद किया। पार्श्व में अनिल शर्मा ने जुबिन का प्रिय गीत “मायाविनी” गाकर वातावरण को भाव-विह्वल कर दिया।

सभा में बड़ी संख्या में लायंस सदस्य उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में सचिव रमेश कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आकाश खदरिया, प्रमोद कोठारी, विजयराज किल्ला, बालकिशन दादलीका, अरुण नागरका और सारंग खटुवाला का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *