जीएमसीएच में जुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 23 सितंबर 2025।
असम के सांस्कृतिक धरोहर और जनप्रिय गायक जुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में सम्पन्न हो गया।
सरुसजई से अंतिम यात्रा शुरू होगी :
डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा पोस्टमार्टम पूरा करने के बाद अब जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को सरुसजई स्टेडियम ले जाया जाएगा। यहां आमजन को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा सोणापुर स्थित हातिमुराह के लिए प्रस्थान करेगी, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विशेष मेडिकल पैनल की देखरेख :
इस प्रक्रिया के लिए चार डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित किया गया था, जिसमें जीएमसीएच, प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स के विशेषज्ञ शामिल थे। राज्य और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, असम पुलिस के शीर्ष अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदाधिकारी पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।
सुबह जल्दी शुरू हुई प्रक्रिया :
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को घोषणा की थी कि पोस्टमार्टम सुबह 7:30 बजे किया जाएगा, लेकिन संभावित भारी भीड़ को देखते हुए समय बदलकर सुबह 5:30 बजे कर दिया गया। भोर होते ही जीएमसीएच में पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू हो गई थी।