जाम और बवाल : जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर की मांग को लेकर जोरहाट में हिंसक प्रदर्शन

थर्ड आई न्यूज
जोरहाट, 23 सितंबर। असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को जोरहाट लाने की मांग को लेकर सोमवार देर रात जोरहाट में स्थिति अचानक बेकाबू हो गई। खुद को ‘जुबिन दा’ का प्रशंसक बताने वाले युवाओं के एक समूह ने शहर में जगह-जगह सड़कें जाम कर दीं, दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद करवाया तथा कई वाहनों पर हमला भी किया।
सड़क अवरुद्ध और नारों से गूंजा शहर :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपद्रवी युवाओं ने अजंता बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात ठप रहा और स्थानीय निवासी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। प्रदर्शनकारी “जय जुबिन दा” और “वी नीड जुबिन दा” के नारे लगाते हुए जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को जोरहाट लाने की मांग कर रहे थे।
पत्रकारों को मिली धमकी :
रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने जोरहाट प्रेस क्लब को निशाना बनाने की धमकी दी, जिससे पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं।
पुलिस का लाठीचार्ज, स्थिति सामान्य :
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। देर रात तक यातायात को सामान्य कर दिया गया।
जिला पुलिस प्रशासन ने कहा है कि वह लगातार हालात की निगरानी कर रहा है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।