मारवाड़ी सम्मेलन ने की जुबीन गर्ग के निधन पर नवरात्रि उत्सव में नाच-गान से परहेज़ करने की अपील

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 23 सितंबर।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ने प्रदेशवासियों और विशेषकर मारवाड़ी समाज से भावुक अपील की है कि इस बार नवरात्रि उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार के नाच-गान, डांडिया और मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन न किया जाए।
सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि असम के सर्वप्रिय और चहेते कलाकार स्व. जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन ने पूरे राज्य और समाज को गहरे शोक में डाल दिया है। हर जाति और धर्म के लोग इस क्षति को अपनी व्यक्तिगत हानि मानकर शोक में सहभागी हैं। आज उनकी अंत्येष्टि सम्पन्न हो चुकी है और जब तक उनके सत्कर्म और श्राद्धादि के संस्कार पूरे नहीं हो जाते, तब तक यह सबकी जिम्मेदारी है कि स्थानीय समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाए।
सम्मेलन ने कहा कि इस कठिन घड़ी में हमें भी स्थानीय समाज के साथ अपनी आत्मीयता और अटूट संबंधों को प्रकट करना चाहिए। नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर किसी भी प्रकार के नृत्य-गान या डांडिया से परहेज़ कर हम यह संदेश देंगे कि हम केवल एक समाज नहीं, बल्कि इस प्रदेश की कला और संस्कृति के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं।
सम्मेलन ने सभी से संयम और संवेदना का परिचय देने की अपील की और कहा कि यही स्व. जुबीन गर्ग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही यह पहल स्थानीय समाज के साथ आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।