जोरहाट में जुबिन फैंस के नाम पर उपद्रव फैलाने वाला गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जुबिन गर्ग के निधन के बाद जहां पूरा असम शोक में डूबा है, वहीं कुछ लोग उनके नाम पर अफवाह और उपद्रव फैलाने में लगे हुए हैं। बीती रात जोरहाट में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब चंदन दास, जो टियोक का निवासी है, ने लोगों को भड़काने की कोशिश की।

घटना और गिरफ्तारी :
सूत्रों के मुताबिक, चंदन दास ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करवाया और भीड़ को प्रेस क्लब जोरहाट तोड़ने की धमकी देकर भड़काया। इस घटना से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

माफीनामा और प्रतिक्रिया :
गिरफ्तारी के बाद चंदन दास ने अपनी गलती स्वीकार की और प्रेस क्लब जोरहाट को एक लिखित माफीनामा सौंपकर अपने कृत्यों के लिए खेद जताया। हालांकि, पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना :
स्थानीय नागरिकों और पत्रकारों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। उनका कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई जाती, तो माहौल और बिगड़ सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *